India News(इंडिया न्यूज), No Internet Services: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की परीक्षा के चलते राजस्थान के कई जिलों में आज इंटरनेट सुविधा आज निलंबित हैं।
पेपर अजमेर, भरतपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर जिला मुख्यालय पर होगी। जिस वजह से कई जिलों में 3 घंटे इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं जोधपुर में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नेटबंदी रहेगी। भरतपुर और बीकानेर में भी इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी।
रीजनल कमीश्नर भवर लाल मीणा द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, कानून व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए आज यानी रविवार (7 जनवरी) को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजस्थान के कोटा और जोधपुर संभाग में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। यदि कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-PM Modi In Rajasthan: PM Modi से मिले गवर्नर कलराज मिश्रा, दिया मोमेंटो