India News (इंडिया न्यूज़), NIA Raid: संगठित अपराध से निपटने के लिए एनआईए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आज 11 जनवरी को एनआईए ने राजस्थान समेत दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 32 जगहों पर छापेमारी की है।
एनआईए आतंकियों और गैंगस्टरों से जुड़े गुर्गों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में गैंगस्टरों और उनके गुर्गों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। जांच एजेंसी अपराध की तह तक जाने और अधिक दोषियों को पकड़ने के लिए देशभर के कई इलाकों में जांच करने की योजना बना रही है।
ब्रेकिंग #दिल्ली
आतंकी गैंगस्टर मामले में जांच जांच के चलते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 32 जगहों पर छापेमारी चल रही है #NIA#GANGSTER #RAID pic.twitter.com/yNIVxkG11a
— The X India (@thexindia) January 11, 2024
ये भी पढ़ें-Rajasthan Crime: राजस्थान में अपराध पर लगेगी लगाम! गृहराज्य मंत्री ने तैयार की ये योजनाएं