Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानNewborn Girl's Body found in Hospital Dustbin दो साल से लगातार घट...

Newborn Girl’s Body found in Hospital Dustbin दो साल से लगातार घट रही लड़किया के जन्म की संख्या

- Advertisement -

Newborn Girl’s Body found in Hospital Dustbin

इंडिया न्यूज, बीकानेर:

Newborn Girl’s Body found in Hospital Dustbin : पीबीएम अस्पताल में पांच दिन की नवजात बच्ची का शव मिला है। गुरूवार के दिन अस्पताल में सफाई कर्मचारी को मृत बच्ची का शव मिलने पर कर्मचारी ने इस बात की सूचना पीबीएम प्रशासन को दी। डस्टबिन में बच्ची का शव कपड़े में लिपटा हुआ पाया गया है। मामला में अब तक कोई कार्यवाई नही की गई है। पुलिस ने कहां है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नवजात की मृत्यु का पता लगाया जा सकता है।

लगातार घट रही बेटियों के जन्म की संख्या

आकड़ो के मुताबिक पता चला है कि बीकानेर में वर्ष 2015-16 में एक हजार बच्चों ने जन्म लिया था जिनमें 948 नवजात बेटिया थी। इसके बाद से ये संख्या लगातार बढ़कर वर्ष 16-17 में संख्या 954, वर्ष 17-18 में संख्या 955, वर्ष 18-19 में संख्या 956 हो गई थी लेकिन वर्ष 2019-20 में ये संख्या घटकर 978 पर पहुंच गई थी। परंतु इसके बाद अचानक बेटियां के जन्म का आंकड़ा घटने लगा।

लेकिन वर्ष 20-21 में ये संख्या 970 और वर्ष 21-22 में बेटियों की संख्या 962 ही रह गईं। इस वर्षं में तो ये आंकड़ा केवल 947 हो गया। पीबीएम अस्पताल में एक साल में कन्या भ्रुण का ये पांच वा मामला सामने आया है। वर्ष 2016 के बाद इस वर्ष तक पीसीपीएनडीटी एक्ट में सिर्फ पांच मामले सामने आए है।

Also Read : Gold Seized at Jaipur Airport जूते की सोल में छूपा रखा था करीब 19 लाख का सोना

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular