इंडिया न्यूज़, राजस्थान।
New Excise Policy of Rajasthan Government : राजस्थान सरकार ने नई आबकारी नीति में 15 हजार करोड़ का टारगेट रखा है और इस बार आबकारी नीति में दुकानों के रिन्यू करने का प्रावधान रखा गया है लेकिन अधिकतर शराब कारोबारी नवीनीकरण में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसलिए सरकार ने अब शराब की दुकानों के लिए ऑनलाइन (Online) नीलामी का निर्णय किया है। New (Excise Policy of Rajasthan Government)
Also Read : Russia Ukraine War : यूक्रेन से 13 राजस्थानी छात्रों की हुई वतन वापसी
शराब कारोबारियों के दुकानों के नवीनीकरण में दिलचस्पी नहीं दिखाने के बाद आबकारी विभाग ने इस साल भी शराब के ठेकों के लिए ऑनलाइन (Online) नीलामी करने का निर्णय लिया है, जो 22 मार्च से शुरू होगी और 6 चरणों में कराई जाएगी। इन नीलामी में कितनी दुकानें रखी जाएंगी। इसका पता तो कल ही चल सकेगा लेकिन संभावना है कि मौजूदा 7665 दुकानों में से 50 फीसदी से ज्यादा दुकानें इन नीलामी के जरिए बेची जाएगी। (Excise Policy of Rajasthan Government)
दुकानों के लिए जो बोली शुरू होगी, उसमें कम से कम 30 लाख रुपये से शुरू होगी। वहीं कई दुकानें ऐसी भी होंगी, जिनकी बोली 1 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा से शुरू होगी। बता दें कि पिछले साल 2021 में सरकार ने सभी दुकानों को ई-ऑक्शन (E-Auction) के जरिए नीलाम किया था, लेकिन तब भी कई दुकानें खाली रह गई थी। (Excise Policy of Rajasthan Government)
Also Read : Horrific Road Accident in Dudu : ट्रेलर में घुसी बस, 2 की मौके पर ही मौत, दो लोग गंभीर रूप घायल
Also Read : Rajasthan Weather Update 11 March 2022 राजस्थान में बदला मौसम, लोगों को होने लगा है गर्मी का एहसास
Also Read : Corona Free Dungarpur District तीसरी लहर में आए 7 हजार 85 पॉजिटिव केस