इंडिया न्यूज़, धौलपुर।
Nectar Festival of Freedom : महात्मा गांधी द्वारा निकले गए दांडी मार्च की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को धौलपुर में गांधी जन कल्याण यात्रा (Gandhi Jan Kalyan Yatra) का आयोजन किया गया। (Nectar Festival of Freedom)
आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Azadi) के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में शहर के गांधी पार्क से सुबह सात बजे गांधी जन कल्याण यात्रा (Gandhi Jan Kalyan Yatra) को महात्मा गांधी दर्शन समिति के जिला समन्वयक दुर्गादत्त शास्त्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। (Nectar Festival of Freedom)
गांधी पार्क से पैलैस रोड एवं गुलाब बाग होते हुए यात्रा जिला कलक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी तथा जन प्रतिनिधियों ने स्वाधीनता आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका का भावपूर्ण स्मरण किया गया। आयोजन में महात्मा गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक दुर्गादत्त शास्त्री, सह संयोजक धर्मन्द्र शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान,एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी,सीडीईओ मुकेश गर्ग एवं महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भूपेश गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे। (Nectar Festival of Freedom)
Also Read : Crime Review Meeting Of GRP : ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रेन गार्ड लगाने के निर्देश
Also Read : Best Friends Hanged Together : एक साथ फंदे पर लटक गए दो दोस्त, इलाके में मचा हड़कंप
Also Read : Youth Killed in Jhunjhunu : झुंझुनूं में रास्ते के विवाद को लेकर युवक की हत्या
Also Read : MDSU Research Eligibility Test 24 अप्रैल को होगी परीक्षा, अंतिम बार साल 2017 में हुई थी परीक्षा