इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: जोधपुर में CRPF जवान नरेश जाट ने 11 जुलाई को खुद को गोली मार ली थी। जवान बहुत समय से परेशान चल रहा था। सुसाइड से पहले जवान फूट-फूटकर बहुत रोया। जवान पर राइफल कॉक करने का भी झूठा आरोप लगया गया था।
सुसाइड से पहले CRPF IG ने नरेश जाट से लगातार दाे से तीन बार बात की। आईजी ने बताया कि वह बात से संतुष्ट भी हो गया था। आईजी ने कहा कि लास्ट 11 जुलाई सुबह 10:30 बजे के करीब उससे बात हुई। उसने हर बात मुझसे शेयर की, लेकिन अचानक उसने गोली क्यों मार ली यह समझ से परे है।
जवान नरेश का ऑडियो जो सामने आया है वह असिस्टेंट कमांडेंट चंदन सिंह से बातचीत का है। उसमें वह असिस्टेंट कमांडेंट से बात करते समय फूट-फूट कर रोने लगता है। असिस्टेंट कमांडेंट उसे समझाते हैं कि तुम ऐसा कोई कदम मत उठाना तुम्हारा परिवार है, लेकिन नरेश कहता है कि मुझे कोई नहीं रोक सकता मैंने तो ठान लिया। अफसर उसे समझाते और कहते हैं कि मैं आ रहा हूं तुम्हारे पास। तब नरेश कहता है मेरे पास नहीं आए आप, आए तो मैं मर जाऊंगा।
उसने असिस्टेंट कमांडेंट से यह भी कहा कि मुझ पर राइफल कॉक करने का झूठा आरोप लगाया गया है। मैंने अब राइफल कॉक की है। आवाज आई आपको। उसने कहा कि मुझे दुखी कर दिया, मेरे साथ गलत हो रहा है। चंदन सिंह बोले- हर चीज के लिए बात होती है, बातचीत से हल होगा इस तरह से कुछ नहीं होगा।
नरेश ने कहा कि डीआईजी मुझे धमकी दे रहे थे कि बिना जांच पड़ताल के तुझे घर भेज दूंगा उसका ऑडियो मैंने ग्रुप में भेज दिया है। उसने कहा कि SI अर्जुन और गौरव मनाली ने मुझे बहुत परेशान किया। आउट पास भी नहीं दे रहे।
सोमवार करीब 12 बजे नरेश ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था] लेकिन अभी तक शव परिजनों ने नहीं उठाया है। परिजनों ने नामजद अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उनकी 7 सूत्री मांगे है। नरेश के पिता लिखमाराम का कहना है कि सबसे पहले नामजद अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और बाकी मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलेगा तभी हम शव उठाएंगे। इधर कल नागौर से रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल भी मोर्च्युरी पहुंचे और मांगे नहीं मानने तक परिजनों को साथ देते हुए धरना व आंदोलन को लंबा चलने की बात कही।
ये भी पढ़ें : PM मोदी के फेस और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर BJP लड़ेगी आगामी चुनाव, विधानसभा चुनाव जितने का बनाया प्लान