इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Nandi Gaushala First In Rajasthan : राजस्थान के गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने विधानसभा में शुक्रवार को बताया कि राजस्थान देश का ऐसा पहला प्रदेश है जहां गोपालन विभाग के माध्यम से प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नंदी गोशालाएं स्थापित कर आवारा गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण का कार्य शुरू किया गया है। गोपालन मंत्री प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर नंदी गोशालाए स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य आवारा गो-वंश का भरण-पोषण करने के साथ उनका संरक्षण करना है।
प्रमोद जैन भाया ने इस सम्बन्ध में बताया कि पहले गो-सेवा से जुड़ी विभन्नि धार्मिक संस्थाओं एवं साधु-संतो व जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर नंदी गौशालाए बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली प्रत्येक नंदी गोशाला में 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार एवं 10 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि नंदी गोशाला चलाने के लिए आवश्यक नियमों के अनुसार जो संस्था इनको बनायेगी उसको 20 वर्ष तक इनका संचालन भी करना होगा। (Nandi Gaushala First In Rajasthan )
गौरतलब है कि पहले इन गोशालाओं का निर्माण राज्य सरकार द्वारा किया जाना था, लेकिन अब जो संस्था निर्माण करायेगी, उसके द्वारा ही इसका संचालन भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आवारा गोवंश की परेशानी को देखते हुए पंचायत समिति स्तर पर नंदी गोशालाएं बनाने का निर्णय लिया गया है। नंदी गोशालाओं के लिए 650 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि 33 में से 23 जिलों में कार्य शुरू कर दिया गया तथा शेष जिलों में भी कार्य प्रगति पर है। इससे पहले विधायक सुभाष पूनिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रस्तुत परिवर्तित बजट 2019-20 में आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नन्दीशालाएं स्थापित करने की घोषणा की गई थी।
मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सूरजगढ में पंचायत समिति स्तरीय नंदीशालाओं के लिए अभी तक भूमि आवंटित नहीं की गई। इस वित्तीय वर्ष में पंचायत समिति स्तरीय नन्दी शाला के लिए राशि 111.91 करोड़ रुपये का प्रावधान है, तथा जिलों को राशि 3.85 करोड़ रुपये आवंटित की जा चुकी है। ताकि नंदी गोशालाओं का कार्य यथा शीघ्र पूरा किया जा सकें। (Nandi Gaushala First In Rajasthan)
Read More : DAVIS CUP Returns To Delhi Gymkhana After 5 Decades
Connect With Us: Twitter Facebook