इंडिया न्यूज़, नागौर।
Nagaur District Toll Recovery : डीडवाना रोड पर स्थित रोल ग्राम के टोल नाके व आस-पास के गांव वालों से टोल वसूली को लेकर पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। कामधेनु सेना (Kamdhenu Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्र सिंह राठौड़ (Dipendra Singh Rathod) और जायल तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी (Surendra Singh Bhati) के नेतृत्व में जनहितार्थ मुद्दे को देखते हुए कामधेनु सेना (Kamdhenu Sena) व आस-पास के ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर धरना दिया। (Nagaur District Toll Recovery)
Also Read : Heat Waves Alert in Rajasthan : बरसात के बाद प्रदेश में अब गर्मी अपने तेवर करेगी तीखे
कामधेनु सेना (Kamdhenu Sena) व ग्रामीणों की मांग पर टोल कर्मियों ने सहज भाव से 22 गांवों को टोल मुक्त करना स्वीकर करते हुए लिखित में कंपनी के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसमें नागौर जिले के जायल तहसील के रोल, डिडिया कलां, डिडिया खुर्द, छावटा कलां, छावटा खुर्द, टांगला, टांगली, रूणिया, बुगरड़ा, मांजरा, रातंगा, खंवर, सुरजनियावास, खेतलाव, ईनाणा, रूपासर, बांदरे की ढाणी, खेरवाड़ा, गगवाना, बासड़ा, साडोकन, सोमणा इत्यादि गांवों को टोल मुक्त किया जाए। (Nagaur District Toll Recovery)
बीमार गोवंश को उपचार हेतु लाने ले जाने में भी गो सैनिकों और गो पालकों को भी राहत मिलेगी। इसी को लेकर ग्रामीणों पुलिस प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई जिसमें कंपनी के अधिकारियों द्वारा नागौर जिले रोल टोल प्लाजा के निकटवर्ती 22 गांव के पर्सनल वाहनों का टोल नहीं लिए जाने की बात पर सहमति बनी, जिसके बाद टोल प्लाजा पर दिए धरने को समाप्त किया गया। (Nagaur District Toll Recovery)
टोल मुक्ति वार्तालाप को लेकर पुलिस प्रशासन से शिवनारायण, टोल प्रशासन की ओर से रामवतार खर्रा (मैनेजर), जगदीश (सुपरवाईजर), कामधेनु सेना की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्रसिंह राठौड़, जायल तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लामरोड के बीच शांतिपूर्ण मांग पर सहमति बनी है। इस हेतु सभी ग्रामवासियों व कामधेनु सैनिकों को टोल कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। (Nagaur District Toll Recovery)
Also Read : CBSE Exam 2022 : दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी
Also Read : A Man Killed Elder Brother in Ajmer पत्नी ने उकसाया तो पति ने कर दी बडे भाई की हत्या
Also Read : REET Validity Extended to Lifetime कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय