India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur: राजस्थान के जयपुर में आमेर विधानसभा क्षेत्र के अचरोल में वाल्मीकी समाज के बुजुर्ग दंपती मर्डर केस में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष और आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया के प्रतिनिधि के तौर पर मोहिनी पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं, वाल्मीकि समाज, आमजन और पदाधिकारियों के साथ मोर्चरी के बाहर धरना दिया। वहीं सतीश पूनिया ने भी पुलिस-प्रशासन से वार्ता की, जिसके बाद पीड़ित परिवार के एक परिजन को संविदा पर नौकरी और पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता समेत कई मांगें प्रशासन ने मान ली हैं।
चंदवाजी थाना इलाके में अचरोल में रहने वाले बुजुर्ग दंपती कजोड़ मल हरिजन (75 साल) और मनभरी देवी (70 साल) की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दोनों के शवों को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। वहीं बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए परिजनों को बुलाया, लेकिन परिजन हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़ गए। बता दें कि सूचना पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, मोहिनी पूनिया, आमेर प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा, हनुमान पोसवाल, दिनेश चंदीजा सहित अन्य पदाधिकारी और वाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। एसडीएम ने जिला कलेक्टर से बात कर पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता और एक परिजन को संविदा पर नौकरी देने, मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस पर परिजन सहमत हुए, इसके बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।