इंडिया न्यूज, जयपुर:
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में हर परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने 36 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान की मंजूरी दी है।
अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार जानकारी के अभाव में इस योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहे। अभियान का उद्देश्य सभी प्रदेशवासियों को यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज का लाभ उपलब्ध कराना है ताकि बीमार होने की स्थिति में उन्हें एम्पैनल्ड सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज मिल सके।
राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले इस विशेष अभियान में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी जैसे फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे कार्मिक रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगों का सर्वे कर रहे है। सर्वे के बाद इन परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर रजिस्टे्रशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
योजना में रजिस्टे्रशन करवाने पर संबंधित कार्मिक को प्रति पांच परिवार 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित कार्मिक को कम से कम पांच परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन पर 100 रूपए प्रति परिवार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।
अब राज्य सरकार द्वारा फील्ड स्तर पर कार्यरत सोसायटी एक्ट-1958 में रजिस्टर्ड गैर सरकारी संस्थाओ को भी जिला कलक्टर की अनुशंषा पर इस अभियान में भाग लेने के लिए सहमति प्रदान की गई है। इस कार्य के लिये जिला कलक्टर द्वारा अधिकृत किए गए गैर सरकारी संस्थाओ की सूची राज्य स्तर पर भेजनी होगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य के 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा परिवार योजना में पंजीकृत हो चुके हैं और 6 लाख 73 हजार से अधिक लोग निशुल्क उपचार प्राप्त कर चुके हैं। योजना में अब तक 788 सरकारी तथा 625 निजी अस्पताल जुड चुके है। योजना से जुड़ने के लिए निजी अस्पताल विभागीय वेबसाइट आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana
Also Read : ESIC Recruitment Notice Released जल्द होंगी इंश्योरेंस मेडिकल आफिसर के 1120 पद पर भर्तियां
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…