जयपुर: (Rajasthan Politics) राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने सतीश पूनियां की जगह चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये बीजेपी पार्टी की ओर से एक अहम कदम माना जा रहा है। सीपी जोशी को सतीश पूनियां की जगह जिम्मेदारी सौंपी है।
सतीश पूनियां का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया था। वहीं सीपी जोशी के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से बीजेपी के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करना आसान नहीं होगा। आपको बता दें कि सीपी जोशी हाल ही में हुए ब्राह्मण पंचायत में शामिल हुए थे।
ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रदेश के ब्राह्मण समाज को साधने के लिए ये अहम कदम उठाया है। तो वहीं, राजस्थान में बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसपर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
बता दें कि गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद ये पद खाली हुआ था। सीपी जोशी राजस्थान की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने साल 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद पार्टी ने दोबारा उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया। जोशी पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल की। इससे पहले सीपी जोशी पंचायत समिति के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा जोशी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वे अभी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं।