India News (इंडिया न्यूज़) Mali-Saini society, Bharatpur: भरतपुर में नेशनल हाईवे पर 21 अप्रैल से चल रहा माली-सैनी समाज का आंदोलन मंगलवार को 12वें दिन खत्म हो गया है। बता दें, आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने सुबह आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया है। वहीं माली, सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा समाज को 12 फीसदी अतिरिक्त आरक्षण की मांग को लेकर जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर लगातार 11 दिन से आंदोलन जारी था। आंदोलनकारियों ने एक किमी तक हाईवे पर जाम लगा रखा था। जिसके चलते वाहन चालकों को पेरशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, एक किमी के दायरे में सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इधर, समाज की ओर से विद्याधर नगर स्टेडियम में 4 जून को माली महासंगम का आयोजन किया जाएगा ।
बता दें, ओबीसी आयोग एक महीने में रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजेगा। इसके बाद आरक्षण पर सरकार फैसला करेगी। उन्होंने कहा था कि आंदोलन वापस लेने का निर्णय समुदाय के सदस्यों के साथ चर्चा के बाद आंदोलन स्थल पर लिया जाएगा। समुदाय के सदस्यों ने भी कहा था कि सर्वेक्षण शुरू होने पर वे आंदोलन समाप्त कर देंगे। लेकिन, अब संघर्ष समिति से वार्ता के बाद मुरारी लाल सैनी ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है।
माली-सैनी समाज के आंदोलन के चलते पिछले 11 दिन से इंटरनेट सेवा बंद थी। लेकिन अब जल्द ही इंटरनेट सेवा शुरू कि जाएगी है, क्योंकि माली-सैनी समाज ने आंदोलन स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित की थी।