इंडिया न्यूज़, Mount Abu News: भाजपा पार्टी सिरोही के माउंट आबू में एक प्रशिक्षन शिविर आयोजित कर रही है जिसका लक्षय पार्टी के नेताओं के बीच की कड़वाहट को दूर करना है । और आस -पास के इलाके में अपनी पार्टी की मजबूती कायम करना है।
यह शिविर आने वाली 10-12 जुलाई के बिच होगा और इस प्रशिक्षण में जिला अध्यक्ष से लेकर सभी पधाधिकारियों और पार्टी के सब प्रदेश अधिकारियों को अलग -अलग विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी।
सभी विषयों से अवगत भी करवाया जाएगा। इन तीन दिनों में सभी अधिकारी सिरोही में ही रहेगें और इस प्रशिक्षण से जिले की राजनीती को भी जान जाएगे, इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों में आपसी करवाहट भी कम करने की कोशिश होगी।
राजस्थान में भाजपा ने यह योजना बनाई है की अब पार्टी के सभी कार्यक्रम जयपुर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी किये जाए। यही कारण रहा है की अब तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सिरोही जिले में होगा, भाजपा न केवल जयपुर, सिरोही बल्कि अन्य इसे लगते इलाके में भी अपनी पकड़ बनाना चाहती है। ताकि पार्टी को और अधिक मजबूत किया जा सके।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाजपा पार्टी मुख्यता: केंद्र सरकार की मुख्या योजना, सोशल मीडिया और भाजपा विचारधारा पर सत्र होगा। कहा जा रहा है कि इस प्रशिक्षण शिवर में देश और राजनीती से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की जाएगी और भाजपा नेताओ का रुख भी स्पष्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून की एंट्री में हुई देरी, प्री-मानसून जमकर बरसा