इंडिया न्यूज, Rajasthan News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को राजस्थान पहुंचेगें। इसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है। उदयपुर में हुई टेलर की हत्या के बाद आरएसएस प्रमुख के इस दौरे को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। प्रशासन इसको लेकर सख्ती बरत रही है कि उदयपुर घटना के बाद प्रदेश में कोई अप्रिय घटना न हो।
बताया जा रहा है कि भागवत 10 जुलाई तक प्रदेश में ही प्रवास करेगें। इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होगें। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। भागवत शानिवार को जयपुर पहुंचेगें। जिसके बाद यहां से चूरू के लिए रवाना होगें। वहां वे 3 जुलाई आरएसएस की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में हिस्सा लेंगे।
वहीं बताया जा रहा है कि चार से दस जुलाई तक भागवत झुंझुनू में रहेंगे। यहां वे अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि प्रांत प्रचारक की मुख्य बैठक सात से नौ जुलाई तक होनी है। जिसमें देशभर के प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारकों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस बैठक को लेकर वीआईपी मूवमेंट रहेगी। जिसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है। वहीं उदयपुर घटना के बाद कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में आनलाइन जमा होगा इंटरस्टेट टैक्स, बन्द होंगे सभी चेकपोस्ट: सीएम गहलोत