Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानMissing Girl: राजस्थान में मिली हिमाचल की लापता युवती, लोगों ने जताई...

Missing Girl: राजस्थान में मिली हिमाचल की लापता युवती, लोगों ने जताई लव जेहाद आशंका

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Missing Girl: हिमाचल के हरनोटा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक युवती लापता हो गई थी। जिसे अब पुलिस ने राजस्थान में ढूंढ निकाला है। जवाली पुलिस थाना के अंतर्गत आते क्षेत्र हरनोटा से यह युवती 2 अगस्त को लापता हुई थी। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि लापता लड़की को पुलिस की टीम ने गांव के एक लड़के के साथ राजस्थान से बरामद किया है। जिसे रविवार, 6 अगस्त की शाम को जवाली पुलिस थाना लाया गया। इस संदर्भ में हरनोटा गांव में रविवार, 6 अगस्त को लगभग 500 लोगों ने लव जेहाद की शंका जताते हुए एक विशाल हिंदू सभा का आयोजन किया।

हिमाचल में दिया जा रहा लव जेहाद को बढ़ावा

इस सभा में लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि इससे पहले भी तीन वारदातें विशेष समुदाय के युवकों की ओर से घटित की जा चुकी हैं। अब यह चौथी घटना घटी है। गांव के बुद्धिजीवी वर्ग ने बार-बार घिनौनी हरकतों को अंजाम देने के पीछे विशेष समुदाय के कुछ व्यक्तियों का हाथ होने की आशंका जताई है। लोगों का मानना है कि अति गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले विशेष समुदाय के लड़के यूं लड़की के साथ बरामद होने की घटना के पीछे कोई गहरी साजिश है। लोगों ने आशंका जताई है कि लव जेहाद को बढ़ावा देने वाली कुछ संस्थाओं से वित्तीय सहायता लड़के को मिली हो सकती है। हरनोटा गांव के लोगों ने हिमाचल सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और इसमें दोषी पाए जाने वाले स्थानीय और बाहर के उन्मादी तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular