इंडिया न्यूज, बाटोदा(सवाई माधोपुर):
Miscreants Attacked Batoda Toll Block : बाटोदा टोल प्लाजा पर मुसलसल हंगामें की घटनाएं जारी हैं। कुछ समय पूर्व हुई फायरिंग की घटना के बाद एक बार फिर टोल प्लाजा पर जमकर तोडफोड की गयी। इस दौरान नाके पर तैनात तीन कर्मचारी भी चोटिल हुए हैं। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद बाटोदा एसएचओ विवेक हरसाना मौके पर पहुंचे। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक मलारना निवासी एक व्यक्ति टोल प्लाजा पर पर्ची न कटवाने की बात पर अड गया।
जिसका विरोध नाकाकर्मी द्वारा किए जाने पर उसके साथ दर्जनभर गाडियों में आए लोगों ने टोल नाके पर हमला बोल दिया। नाकाकर्मियों से मारपीट करने के बाद प्लाजा के बॉक्स पर तोडफोड की गयी। घटना में तीन नाकाकर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं तोडफोड के दौरान बॉक्स के शीशे, फर्नीचर व कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले। (Miscreants Attacked Batoda Toll Block)
बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष मलारना डूंगर से बारात लेकर गंगापुर की ओर जा रहा था इसी दौरान टोल न देने की बात को लेकर पूरा घटनाक्रम अंजाम दिया गया। वारदात का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले की सूचना पर बाटोदा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
बहरहाल नाकाकर्मी की ओर से बाटोदा थाना पर 1 नामजद व गाडी नंबर के आधार पर 18-20 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि उक्त नाके पर कुछ महीनों में ही तीन घटनायें हो चुकी है मसलन नाकाकर्मियो में आक्रोश व्याप्त है। (Miscreants Attacked Batoda Toll Block)