इंडिया न्यूज़, Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में बदमाशों के होंसले बुलंद है। जहां एक बदमाश ने पानी की बोतल न मिलने से दूकानदार पर एक के बाद एक तीन फायर कर दिए। हालांकि बदमाश के बंदूक निकालते ही शॉप मालिक नीचे झुक जाता है और गोली काउंटर पर लगती है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है।
दूकान के मालिक का कहना है कि वह दुकान पर बैठा था। तभी कुछ समय के दौरान विशाल खींचड़ प्रजापत का दुकान पर आता है और पानी की बोतल मांगने लगता है। दुकान पर कुछ उधारी चल रही थी। जब उसे पुरानी उधार के पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया और गुस्से में आकर फायर कर दिया। कैलाश ने बताया कि इससे पहले कुछ करता उससे पहले तीन फायर कर दिये। समय रहते मैनें सिर को नीचे झूका लिया ओर गोली सीधे पीछे रखे कांउटर पर जा लगी जिससे कांउटर पर लगा कांच टूट गए।
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दुकान में रखे कांउटर से गोली के खोल बरामद कर दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को कैलास ने पुलिस को दिखया और फुटेज निकाल कर बदमाश की पहचान की गई। पुलिस ने बदमाश को पकडने के लिए कस्बे में कई जगह छापेमारी की। दुकानदार कैलाश प्रजापत ने लोहावट थाने में मामला भी दर्ज करवाया है।
दुकानदार कैलाश प्रजापत ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी कर चुका है। पहले भी गोली चलाने की धमकी देता था। बताया जा रहा है की कैलास की दुकान के बाद विशाल वहां भी गया था। और वहां भी बदमाश विशल ने दुकान पर दो फायर किए थे। साथ ही वहां काम कर रहे लोगो को धमकाया कि यहां काम किया तो गोली मार दूंगा।
ये भी पढ़ें : कचौड़ी में छिपकली निकलने का आरोप लगाना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार