India News (इंडिया न्यूज़), Mirabai News:मीरा नगरी मेड़ता सिटी में आज से सात दिवसीय 519वें मीरा जयंती महोत्सव का आगाज हुआ। इस अवसर पर मीरा महोत्सव के मुख्य यजमान शंकर लाल गहलोत, पुखराज गहलोत परिवार ने रजत रेवाड़ी में विराजे ठाकुर जी की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद राजपूत समाज के लोगों ने अपनी परंपरा के अनुसार, गाजेबाजे के साथ ध्वजा लेकर चारभुजा मंदिर पहुंचे। इस मौके पर पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के साथ ध्वजा की पूजा अर्चना भी की गई।
इसके बाद विधि विधान के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। मंदिर की शिखर पर ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर परिसर में अखंड हरी कीर्तन का दौर शुरू हो गया। इसके बाद मीरा स्मारक में राजपूत समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर सांसद दीया कुमारी, वरिष्ठ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल सिंह ईडवा अथिति के रूप में मोजूद रहे। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने मीराबाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा “मीराबाई एकमात्र ऐसी भक्ति जिन्होंने भक्ति के बल पर प्रभु प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया था।” इस मौके पर मीरा जयंती महोत्सव के अध्यक्ष दशरथ सारस्वत ने बताया “मीरा जयंती महोत्सव के तहत आज शाम को देरानी तालाब पर दीपदान में महाआरती का आयोजन होगा।” इसके साथ ही महोत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश के ख्याति नाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।