प्रहलाद तेली, भीलवाड़ा:
Minor Raped in Bhilwara : भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में 11 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। घटना रविवार की बताई जा रही है। पीड़िता के पिता के परिचित एक युवक ने मासूम को बाजार से सब्जी दिलाने के बहाने अपने साथ ले जाकर एक सुनसान कमरे में उसका रेप किया। सोमवार को नाबालिग की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
इधर, इस संबंध में नाबालिग की बहन जब आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो आरोपी की पत्नी ने उसके साथ मारपीट कर दी। मामले को गंभीरता से देखते हुए सुभाष नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी आमलियों की बारी निवासी कालू को हिरासत में ले लिया।
सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया की भीमगंज थाना क्षेत्र के आमलियों की बारी निवासी कालू शनिवार को अपने एक परिचित के घर गया था। वहां परिचित की 11 साल की बेटी को वह सब्जी दिलाने के बहाने अपनी बाइक पर ले गया। वहां से एक सुनसान मकान में ले जाकर उसने नाबालिग के साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी देकर घर पर छोड़ कर चला गया।
डरी सहमी हुई बालिका ने अपने घर पर किसी को नहीं बताया, लेकिन रविवार को मासूम की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मां ने उसे पूछताछ की तो मासूम ने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी घटना बयां कर दी। जिसके बाद परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस संबंध में पीड़िता की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है।(Minor Raped in Bhilwara)