इंडिया न्यूज, जोधपुर:
Jodhpur Honey Trap Case : राजस्थान के मंत्री रामलाल जाट हनी ट्रैप मामले में फंसने से बाल-बाल बचे। उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि उन्हें हनीट्रैप में फसांने की साजिश की जा रही है। वहीं इसी मामले पर ही रामलाल जाट अपने एक बयान में कहा है कि उनका भाग्य ठीक था, इसलिए वह हनीट्रैप मामले का शिकार होने से बच गए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दो लड़कियां उस शाम को मुझसे मिलने को आई थी।
लेकिन मैंन मिलने से मना कर दिया और उन्हें अगली सुबह जनसुनवाई में मिलने को कहा। जहां उन्होंने पुलिस महकमे से जुड़ा एक काम उनके सामने रखा। लेकिन मंत्री ने उस काम को अपने अधिकारिक क्षेत्र से बाहर का बतकार काम न होने की बात कही। जिससे बात आगे नहीं बढ़ पाई।(Jodhpur Honey Trap Case)
इस साजिश का खुलासा तक हुआ जब जोधपुर में एक माडल ने एक होटल की सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। इसके बाद ही यह पूरा मामला सबके सामने आया। और इसमें खुलासा हुआ कि अक्षत और दीपाली राजस्थान मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश कर रहे थे।
वहीं इस मामले में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने माडल के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे। जिसे लेकर वे उसे ब्लैकमेल कर मंत्री को हनीट्रैप मामले में फंसाने का दबाव बना रहे थे। लेकिन माडल ने ऐसा करने से मना कर दिया। और दबाव में आकर आत्महत्या की कोशिश की। (Jodhpur Honey Trap Case)
इस मामले में दोनों आरोपी अक्षत व दीपाली को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पूछताछ के बाद इसमें यह बात सामने आई थी कि रामलाल जाट को हनी ट्रैप में फंसाने की बात सामने आई थी। वहीं अक्षत इससे पहले भी हनीट्रैप के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप उसे पहले भी एक बार गिरफ्तार किया था।
Also Read : Uncle Raped Four Year old Girl in Jalore जालोर में मामा ने किया चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म