India News(इंडिया न्यूज़ ), Mig-21 Grounded: राजस्थान के हनुमानगढ़ के ऊपर आठ मई को सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने वाला मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसकी वजह से
जांच होने तक मिग-21 लड़ाकू विमानों का उड़न भरने पर रोक लगा दी गयी है। दरअसल, इस दुर्घटना में 3 लोगो की मौत हो गयी थी।
रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा, मिग -21 विमान से हुई दुर्घटना के कारणों का पता लगाने तक और जांच पूरा होने तक उड़ान भरने पर रोक दिया गया है। बता दें, कि भारतीय वायु सेना में मिग -21 विमान वेरिएंट पांच दशकों से शामिल है। इन्हे क्रमानुसार वायुसेना के बेड़े से बाहर किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ तीन मिग-21 स्क्वाड्रन वायुसेना में काम कर रहे हैं और क्रमबद्ध तरीके से 2025 की शुरुआत तक हटाया जाएगा।
31 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन भारतीय वायुसेना के पास हैं, जिसमे से की तीन मिग-21 बाइसन के हैं। 1960 के दशक में मिग-21 को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और 800 संस्करण लड़ाकू विमान के सेवा में रहे है। लेकिन पिछले कुछ सालो के बाद हुए हादसों की वजह से ये विमान सवालों के घेरे में हैं। इन विमानों सरकार बेड़े से बाहर करने का काम कर रही है।
ALSO READ: किसानो को मिली बड़ी राहत, 40 क्विंटल MSP पर खरीद होगी सरसों