इंडिया न्यूज़, टोंक
Mid Day Deal : प्रदेश कोरोना महामारी के चलते राजकीय स्कूलों में बंद किया गया पोषाहार (Mid Day Deal) बुधवार से फिर से शुरू कर दिया गया है। Mid Day Deal प्रभारी राजेन्द्र सिंह (Rajendra Singh) ने बताया कि सरकार कि योजना के अनुसार प्रदेश की सरकारी स्कूलों में Mid Day Deal के तहत कक्षा एक से आठ तक के अध्यनन करने वाले विद्यार्थियों को साप्ताहिक भोजन चार्ट के अनुसार भोजन दिया जाता है। (Mid Day Deal)
Also Read : Assembly Election Results : सतीश पूनिया ने कहा- अभी तो सिर्फ झांकी हैं, राजस्थान अभी बाकी है
विद्यालय बंद होने पर सरकार ने पहले कोम्बो पैक और बाद में सूखा पोषाहार विद्यार्थियों के घरों तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि जिले के 1633 विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक 131728 विद्यार्थी नामांकित है। इधर शहर के छावनी क्षेत्र स्थित सिटी नंबर 12 स्कूल में दोनों पारियों में कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने पोषाहार का आनंद लिया। (Mid Day Deal)
जिले के 1633 विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक 1 लाख 31 हजार 728 बच्चे नामांकित है। इनमें टोंक ब्लॉक में 35444, निवाई में 25042, देवली में 20121, उनियारा में 18095 व टोडारायसिंह ब्लॉक में 12374 विद्यार्थियों का कक्षा एक से आठ तक में नामांकन है। (Mid Day Deal)
विद्यार्थियों को सोमवार से शनिवार प्रतिदिन मैन्यू चार्ट के अनुसार पोषाहार दिया जाता है, जिसमें सोमवार को दाल चावल, मंगलवार को पुलाव, बुधवार को दाल चावल, गुरूवार को मीठे चावल, शुक्रवार को दाल चावल व शनिवार को सब्जी पुलाव आदि शामिल है। (Mid Day Deal)
Also Read : Board Exams in Rajasthan : राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से होंगी शुरू
Also Read : Rajasthan Legislative Assembly Session : विधानसभा में BJP का हंगामा, धारीवाल ने सदन में मांगी माफी
Also Read : Rajasthan Weather Update 10 March 2022 : राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी