इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
Mewar Festival-2022 : गणगौर पर्व के आरंभ के साथ ही उदयपुर में जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग की ओर से तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव का भी आगाज हुआ। मेवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन 5 अप्रैल को गणगौर घाट पर शाम 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या व विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। (Mewar Festival-2022)
सोमवार की शाम गणगौर घाट पर लोक संस्कृति का अनूठा संगम दिखा। सांस्कृतिक समारोह के अतिथि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा (Tarachand Meena), पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना (Shikha Saxena), सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा (Dr. Divyani Katara) व पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी (Chetna Bhati) थे। राजस्थान एवं मेवाड़ की संस्कृति का दिग्दर्शन कराते लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। पिछोला झील के किनारे पारंपरिक वाद्ययंत्र, लोकगीत एवं लोकनृत्य के अनूठे संगम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आतिशबाजी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र लालस (Mahendra Lalas) व राजेंद्र सेन (Rajendra Sen) ने किया। (Mewar Festival-2022)
बंशी घाट से गणगौर घाट तक शाही ठाठ-बाट के साथ निकली गणगौर की शाही सवारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। राजसी ठाठ-बाट के साथ पिछोला झील की लहरों के संग मधुर स्वर लहरियों के बीच निकली गणगौर की सवारी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहां मौजूद हर व्यक्ति अपने मोबाइल एवं कैमरों में सौंदर्य एवं संस्कृति के इस दृश्य को कैद करने में उत्साहित दिखा। (Mewar Festival-2022)