Friday, July 5, 2024
Homeराजस्थानMDSU Research Eligibility Test 24 अप्रैल को होगी परीक्षा, अंतिम बार साल...

MDSU Research Eligibility Test 24 अप्रैल को होगी परीक्षा, अंतिम बार साल 2017 में हुई थी परीक्षा

- Advertisement -

MDSU Research Eligibility Test

इंडिया न्यूज, अजमेर: 

MDSU Research Eligibility Test: साल 2017 के बाद इस साल 26 मार्च को होने वाली की परीक्षा अब 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। बता दें कि इसे महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से आयोजित किया जाता है। इस परिक्षा के लिए 7 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया की गई थी। वहीं विश्वविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तारीख 9 मार्च थी। इस परीक्षा का आयोजन शोध निदेशक प्रो.सुब्रतो दत्ता के निर्देशन में होगा। अधिक जानकारी के लिए आप एमडीएसयू की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इन रिक्त सीटों के लिए होगी परीक्षा

यह परीक्षा प्रबन्ध विषय की 5,फूड एंड न्यूट्रिशन के 07, एबीएसटी 09, बिजनेस एडमिशन के 03 ,बाटनी के 1, केमिस्ट्री के 39, कंप्यूटर साइंस के 10 ,एनवायरमेंट साइंस के 03, मैथमेटिक्स 21, माइक्रोबायोलॉजी के 6, फिजिक्स के 04, जियोलोजी जी के 03, जूलॉजी के 53, इकोनॉमिक्स के 21, ज्योग्राफी के 34, इतिहास के 13, पॉलिटिकल साइंस के 16, इंग्लिश के 04, एजुकेशन के 04, हिंदी के 12, संस्कृत के 3, ड्राइंग पेंटिंग के 1, उर्दू के 03 सोशलॉजी के 8, फिलॉसफी के 06, और म्यूजिक के 04, पब्लिक एडमिशन के 13, रिक्त सीटों के लिए होगा।

Also Read : Rajasthan Weather Update 12 March 2022 बाढ़मेर में 35 के पार पहुंचा तापमान, जाने अपने जिले का हाल

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular