इंडिया न्यूज, जयपुर:
MBBS PG Diploma Seats Allotted in 28 Hospitals : राज्य सरकार के मेडिकल एजुकेशन विभाग ने प्रदेश के 28 जिला अस्पतालों में सेवारत चिकित्सकों के पीजी डिप्लोमा के लिए 227 सीटें आवंटित की है। जिनमे झुंझुनू जिला भगवानदास खेतान अस्पताल में एमबीबीएस पीजी डिप्लोमा की 14 सीटें आवंटित हुई है।
गाइयनोक्लॉजी , पीडियाट्रिक , एनेस्थीसिया व एठळ की तीन-तीन सींटे वहीं नेत्र रोग के लिए 2 सीटे आवंटित हुई हैं। यह 14 सीटें सेवारत डॉक्टरों के लिए है इससे अस्पताल में 28 नए और डॉक्टरों की सुविधा मिल सकेगी।
अस्पताल पीएमओ शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ वीडी बाजिया ने बताया कि नीट पीजी काउंसलिंग के जरिए इन सीटों पर प्रवेश मिल सकेगा। इसके लिए जून 2020 में रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। लेकिन कोरोना आ जाने से उक्त कोर्स शुरू नहीं हो पाए। इन 14 सीटों से जिला अस्पताल में सेवारत डॉक्टरों की संख्या बढ़ जाएगी और जिससे चिकित्सा सुविधा में और इजाफा होगा।
Also Read : CBI to Investigate Alwar Gangrape Case मूकबधिर बच्ची से दुष्कर्म मामले की जांच करेगी सीबीआई