इंडिया न्यूज,जोधपुर।
MBA pass Hi-Tech Thief Arrested : एमबीए पास हाईटेक चोर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। हाईटेक चोर ने जो खुलासे किए है, उसे जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए है।वह देश के बड़े शहरों से करोड़ों रुपये की हाई प्रोफाइल लग्जरी कारें की चुराई है। यह हाईटेक चोर पुलिस से चार नहीं बल्कि आठ कदम आगे है।
वह गत 13 बरसों में कई शहरों से 100 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराई है। उक्त शाति चोर का नाम सत्येन्द्र शेखावत है और वह मूलतया राजस्थान के शेखावाटी इलाके के झुंझुनूं जिले का निवासी है। हाईटेके चोर एमबीए डिग्री होल्डर है। उसने गत 13 बरसों में हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु और आगरा सहित बड़े शहरों में अपना शातिराना अंदाज से चोरी किया है।
वह हाल ही में बेंगलुरु पुलिस की गिरफ्त में आया है। सत्येन्द्र ने बीते माह एक कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर की कार चुराई थी। कार चुराने के बाद उसने बेंगलुरु पुलिस को फोन पर चैलेंज देते हुए कहा बताया कि मैं राजस्थान में हूं पकड़ सकते हो तो पकड़ लो। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने भी टेक्नीक का सहारा लेते हुए उसका फोन ट्रेस कर उसे जयपुर से धरदबोचा। बाद में बेंगलुरु पुलिस उसे पकड़कर अपने साथ ले गई। MBA pass Hi-Tech Thief Arrested
Also Read : Constable Husband Snack Catcher : कांस्टेबल का पति स्नैक कैचर बनकर पुलिस को बना रहा था बेवकूफhttps://indianewsrajasthan.com/rajasthan/constable-husband-snack-catcher/
Read More : Youth Shooting In The Head : युवक ने अपने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या