अलवर(Increased demand for flowers in the market): शादियों के सीजन की शुरुआत होने के साथ ही बाजार में फूलों की मांग में इजाफा हुआ है। फूलों के व्यापारियों को पिछली साल के मुकाबले इस बार अच्छा मुनाफा हो रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि फूल दुकान पर आते ही तुरंत बिक जाते हैं। आपको बता दें कि शादियों में फूलों का इस्तेमाल होने के कारण फूलों की बिक्री बढ़ जाती है।
शादियों में वर माला से लेकर स्टेज तक और फूलों की न्योछावर तक में फूल काम आते हैं। बिना फूलों के शादी मानों अधूरी ही है। शादियों में तमाम रस्म-रिवाज होती हैं। जो बिना फूल और मालाओं के पूरी नहीं हो सकती हैं।
फूलों के व्यापारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में कई घंटे बैठने के बाद भी ज्यादा फूल नहीं बिक पाते हैं। लेकिन शादियों के सीजन में इतना अच्छा व्यापार होता है। मानो हमें फुर्सत ही नहीं मिलती है। वर्तमान में बाजार में गुलाब और गेंदे के फूलों की मांग अधिक है। लोग यही फूल सबसे ज्याता पसंद करते हैं।