चूरू: (Uproar over new districts) राजस्थान में नए जिलों को लेकर मचा बवाल और तेज होता जा रहा है। चूरू जिले के सुजानगढ़ उपखंड को जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को पांचवें दिन भी हाईवे जाम रहा। सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे लोग वहां से हटने को तैयार नहीं है। कुछ ऐसे ही हालात श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ समेत उन अन्य स्थानों के हैं जिनको जिला बनाने की मांग उठ रही है। सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर भी आंदोलनकारी अड़े हुए हैं। सूरतगढ़ में भी आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया है। तस्वीरों में ताजा हालात देखें जा सकते है।
राजस्थान में यूं तो कई जगह जिलों की मांग को लेकर लोग सड़कों पर ऊतर आए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा गदर चूरू के सुजानगढ़ और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ मचा हुआ है। बता दें कि चूरू जिले के सुजानगढ़ उपखंड को अलग जिला सुजला बनाने की मांग अब जन आंदोलन बन चुकी है। यहां एनएच 58 पर पांचवें दिन भी धरना जारी है। एनएच 58 के बोबासर पुलिया और भीमसर प्याऊ पर जाम लगातार जारी है। इसके अलावा किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे भी जाम किया हुआ है।
आपको बता दें कि सुजानगढ़ इलाके में लगातार जाम की वजह से यहां कई बड़े वाहन फंसे हुए हैं। लोग डीजे लेकर धरना स्थलों पर पहुंच रहे हैं। सुजानगढ़ के ना केवल बाजार बंद है बल्कि यहां मेडिकल और ऑटो भी बंद पड़े हैं। सालासर, बीदासर, छापर सांडवा, कातर के जैसे कई जगह पर बाजार के साथ-साथ मेडिकल भी बंद किए गए हैं। यहां भी लोगों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को धरने प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे लोगों को पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ा।
सुजानगढ़ के गांधी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर लोगों की ओर से प्रदर्शन कर सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर समर्थन किया जा रहा है। नागौर जिले के लाडनूं को सुजानगढ़ में मिलाकर नया जिला बनाने की मांग की जा रही है। ‘जिला नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाकर यहां स्थानीय विधायक और सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आक्रोश जताया जा रहा है।
जन आंदोलन को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। रतनगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने भी सुजानगढ़ को सुजला जिला बनाए जाने का समर्थन किया है। लाडनू विधायक ने भी इसका समर्थन किया है। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई मंत्रियों से वार्ता की है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ कर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की जा रही है।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…