होम / नए जिलों को लेकर मचे बवाल से कई हाईवे जाम, देखें ताजा तस्वीरें

नए जिलों को लेकर मचे बवाल से कई हाईवे जाम, देखें ताजा तस्वीरें

• LAST UPDATED : March 22, 2023

चूरू: (Uproar over new districts) राजस्थान में नए जिलों को लेकर मचा बवाल और तेज होता जा रहा है। चूरू जिले के सुजानगढ़ उपखंड को जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को पांचवें दिन भी हाईवे जाम रहा। सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे लोग वहां से हटने को तैयार नहीं है। कुछ ऐसे ही हालात श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ समेत उन अन्य स्थानों के हैं जिनको जिला बनाने की मांग उठ रही है। सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर भी आंदोलनकारी अड़े हुए हैं। सूरतगढ़ में भी आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया है। तस्वीरों में ताजा हालात देखें जा सकते है।

एनएच 58 पर पांचवें दिन भी धरना जारी

राजस्थान में यूं तो कई जगह जिलों की मांग को लेकर लोग सड़कों पर ऊतर आए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा गदर चूरू के सुजानगढ़ और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ मचा हुआ है। बता दें कि चूरू जिले के सुजानगढ़ उपखंड को अलग जिला सुजला बनाने की मांग अब जन आंदोलन बन चुकी है। यहां एनएच 58 पर पांचवें दिन भी धरना जारी है। एनएच 58 के बोबासर पुलिया और भीमसर प्याऊ पर जाम लगातार जारी है। इसके अलावा किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे भी जाम किया हुआ है।

कई जगह पर बाजार के साथ-साथ मेडिकल भी बंद किए गए हैं

आपको बता दें कि सुजानगढ़ इलाके में लगातार जाम की वजह से यहां कई बड़े वाहन फंसे हुए हैं। लोग डीजे लेकर धरना स्थलों पर पहुंच रहे हैं। सुजानगढ़ के ना केवल बाजार बंद है बल्कि यहां मेडिकल और ऑटो भी बंद पड़े हैं। सालासर, बीदासर, छापर सांडवा, कातर के जैसे कई जगह पर बाजार के साथ-साथ मेडिकल भी बंद किए गए हैं। यहां भी लोगों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को धरने प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे लोगों को पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ा।

नागौर जिले के लाडनूं को सुजानगढ़ में मिलाकर नया जिला बनाने की मांग

सुजानगढ़ के गांधी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर लोगों की ओर से प्रदर्शन कर सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर समर्थन किया जा रहा है। नागौर जिले के लाडनूं को सुजानगढ़ में मिलाकर नया जिला बनाने की मांग की जा रही है। ‘जिला नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाकर यहां स्थानीय विधायक और सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आक्रोश जताया जा रहा है।

इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई मंत्रियों से वार्ता की है

जन आंदोलन को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। रतनगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने भी सुजानगढ़ को सुजला जिला बनाए जाने का समर्थन किया है। लाडनू विधायक ने भी इसका समर्थन किया है। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई मंत्रियों से वार्ता की है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ कर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की जा रही है।

 

 

SHARE

Tags:

announcement of new districts in Rajasthan Ashok Gehlot government Bad situation in Rajasthan churu news Demand of new districts in Rajasthan demands of districts intensified in Rajasthan Highway jam in Rajasthan jaipur news Mutiny in Rajasthan People anger erupted in Rajasthan protest Fire in Rajasthan protest Fire intensified in Rajasthan Rajasthan Burning Rajasthan ka sangram rajasthan me ghmashan Rajasthan new districts list Rajasthan News Rajasthan Politics Rajasthan War Sriganganagar News Turmoil in Rajasthan अशोक गहलोत सरकार चूरू समाचार जयपुर समाचार जल रहा राजस्थान राजस्थान की राजनीति राजस्थान के नए जिलों की सूची राजस्थान के बिगड़े हालात राजस्थान में गदर राजस्थान में घमासान राजस्थान में तेज हुआ जिलों का घमासान राजस्थान में तेज हुई विरोध की आग राजस्थान में नए जिलों की घोषणा राजस्थान में नए जिलों की मांग राजस्थान में फूटा लोगों का गुस्सा राजस्थान में विरोध की आग राजस्थान में संग्राम राजस्थान में हाईवे जाम श्रीगंगानगर समाचार
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anant Ambani: अनंत अंबानी को शगुन में 100 रुपए दे गईं अम्मा, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Bharat Bandh: भारत बंद के आह्वान को लेकर स्कूल और कोचिंग संस्थान में कल अवकाश घोषित, प्रशासन ने दिए ये आदेश
Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन
Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल
Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता
Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय
Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता
Udaipur News: चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का आज अंतिम संस्कार, स्कूल-कॉलेजो की छुट्टी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox