इंडिया न्यूज़, लक्ष्मणगढ़।
Man Arrested After 22 Years : चोरी के एक मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने 22 साल बाद गिरफ्तार करने सफलता मिली है। 22 सालों तक आरोपी अलग-अलग स्थानों पर फरारी काटता रहा और पुलिस को चकमा देता रहा। विशेष अभियान के तहत लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने 22 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके में चोरी के एक मामले में वार्ड संख्या 23 निवासी जुगल किशोर पुत्र मघाराम सैनी गत 22 साल से फरारी काट रहा था। चोरी के बाद से जुगल किशोर फतेहपुर व रतनगढ़ सहित अनेक इलाकों में फरारी काटी। मुखबिर की सूचना पर एक टीम का गठन कर 22 साल से फरार जुगल किशोर सैनी को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। (Man Arrested After 22 Years)
सीकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. कुंवर राष्ट्रदीप (Kunwar Rashtradeep) के निर्देश पर स्थाई वारंटी ओं की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने एक टीम का गठन कर करीब 22 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मणगढ़ के वार्ड संख्या 23 निवासी जुगल किशोर पुत्र मघाराम जाति सैनी चोरी के एक मामले में गत 22 साल से फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। (Man Arrested After 22 Years)
Also Read : Luxury Bus Service Starts from 7 March : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की लग्जरी बस सेवा 7 मार्च से शुरू
Also Read :Rally for Hijab Support in Ajmer : हिजाब को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली