इंडिया न्यूज़, राजस्थान।
Luxury Bus Service Starts from 7 March : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation) की लग्जरी बस सेवा (Low-Fare) 7 मार्च से शुरू की जाएगी। जयपुर-माउण्ट मार्ग पर 07 मार्च से और जयपुर गडरारोड मार्ग पर 10 मार्च से संचालित किया जाएगा।
राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) सीएमडी संदीप वर्मा (Sandeep Verma) ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लग्जरी बस सेवा जयपुर-माउण्ट मार्ग पर संचालित किया जा रहा। इस बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, बर, पाली, साण्डेराव, सिरोही, आबूरोड के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। जयपुर-गडरारोड मार्ग संचालित होने वाली बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, जैतारण, बिलाडा, जोधपुर, पचपदरा, बाड़मेर के यात्रियों को भी मिलेगा। (Luxury Bus Service Starts from 7 March)
जयपुर-माउण्ट मार्ग पर जयपुर से 09.10 बजें रवाना होकर अजमेर 11.15, ब्यावार 12.30, बर 13.00, पाली 14.25, साण्डेराव 15.25, सिरोही 16.30, आबूरोड़ 18.15 और माउण्टआबू 19.15 बजे पहुंचेगी. जयपुर-गडरारोड मार्ग पर जयपुर से 20.50, अजमेर 23.30, ब्यावर 00.50, बिलाडा 03.00, जोधपुर 04.30, पचपदरा 06.30, बाडमेर 08.30 और गडरारोड़ 10.00 बजे पहुंचेगी। (Luxury Bus Service Starts from 7 March)
जयपुर (Jaipur) से माउण्ट आबू (Mount Abu) का पुरुषों के लिये 920 रुपये और महिलाओं के लिये 660 रुपये किराया निर्धारित किया गया। वहीं जयपुर (Jaipur) से गडरारोड (Gadrarod) के लिए पुरुषों का 665/-रुपये और महिलाओं का 475/-रुपये किराया निर्धारित किया गया है। (Luxury Bus Service Starts from 7 March)
Also Read : IAF Postponed Exercise Vayu Shakti 2022 : 7 मार्च को था आयोजन, पीएम के भी आने की थी संभावना