India News(इंडिया न्यूज़), LPG Price 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी हैं। नए साल के पहले दिन से ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों पर नई कीमतें लागू हो गई हैं। फिलहाल ये कीमतें केवल कमर्शियल सिलेंडर पर ही लागू हुए हैं। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विमानों में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ फ्यूल) की कीमतों में भी आज से बदलाव हो गया है। जिसके बाद प्लेन टिकट के दामों के भी जल्द कम होने की खबर सामने आ रही है।
आज से दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये हो गई है। पहले यह 1757 रुपये में मिलता था। मुंबई में यह सिलेंडर पहले 1710 रुपये में मिलता था, जो अब 1708.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1929 रुपये से घटकर 1924.50 रुपये हो गई है।
1 जनवरी 2024 से एयरलाइंस में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव हुआ है। अब दिल्ली में ATF की नई कीमत 1,01,993.17 रुपये/Kl हो गई है। कोलकाता में यह कीमत 1,10,962.83 रुपये/Kl, मुंबई में 95,372.43 रुपये/Kl और चेन्नई में 1,06,042.99 रुपये/Kl हो गई है। जिसके चलते प्लेन टिकट के दामों के भी जल्द कम होने की खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें-ISRO: इसरो ने साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया स्पेशल मिशन