India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट घोषणा के बाद अब लिखित में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी है। बता दें, 24 अप्रैल से प्रदेशभर में ‘महंगाई राहत कैंप’ (Mehngai Rahat Camp) में गारंटी कार्ड बांटे जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार ‘इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना’ के तहत पंजीकरण कर रही है। योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को योजना की गारंटी कार्ड दिया जा रहा है। सरकार इस योजना के तहत 76 लाख परिवारों को सिर्फ 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का प्रचार प्रसार पूरे देश में कर रही है।
राजस्थान में सरकार महंगाई राहत कैंप के जरिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दे रही है। इसके लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। बता दें, रजिस्ट्रेशन के बाद उपभोक्ता को 1150 रुपए से अधिक कीमत वादा गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा। इस योजना से 76 लाख परिवारों तक महंगाई से राहत पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। वहीं एक माह के अंदर ग्राहक की ओर से दी गई राशि में से 500 रुपये कम करके शेष राशि सब्सिडी के रूप में जन आधार से लिंक बैंक खाते में अपने आप आ जायेगी।