Looteri Dulhan Of Rajasthan : राजस्थान के जयपुर जिले में बहुत ही चौंकाने वाला हादसा सामने आया है। एक लुटेरी दुल्हन ने अपनी शादी के दो दिन बाद ही ससुराल वालों को खाने में जहर दे कर भाग गई है। इतना ही नहीं दुल्हन जाते-जाते सारे गहने, पैसे और मोबाइल फ़ोन भी अपने साथ ले गई। घटना के बाद पूरे परिवार वालो को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर उन सभी का इलाज चल रहा है। गनीमत है कि किसी की जान को खतरा नहीं होया है। ये शादी दुल्हन खरीद कर हुई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अभी तक लुटेरी दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
जयपुर जिले का यह मामला कोटपुतली कस्बे का है। यहां कृष्णा टॉकीज के पास पटवा मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार को दो दिन पहले बेहोशी की हालत में राजकीय बीडीएम अस्पताल लाया गया है। वहां पूरे परिवार का इलाज किया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। लेकिन अब तक इस मामले का राज पूरी तरह से नहीं खुल पाया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि इस परिवार के बेटे की शादी 5 दिन पहले हुई थी। दूल्हे के पिता नंदू पटवा ने बताया कि 22 फरवरी को बेटे की शादी कोटपुतली के लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई थी। शादी के बाद से दुल्हन पूजा राजी खुशी परिवार के साथ रह रही थी। शादी के दो दिन बाद शुक्रवार की रात दुल्हन पूजा ने सबके लिए खाना बनाया। सबको एक साथ खिल। लेकिन पूजा ने खुद खाना नहीं खाया। (Looteri Dulhan Of Rajasthan)
रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गए। उसके बाद दुल्हन पूजा गहने, मोबाइल और पैसे लेकर भाग गई। शनिवार को पड़ोसियों ने परिवार के किसी सदस्य को बाहर नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश लोगों को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया।
दूल्हे के पिता नंदू पटवा ने बताया कि शादी एक बिचौलिए के जरिए हुई थी। दुल्हन के लिए बिचौलिए को डेढ़ लाख रुपये दिए गए। कोटपुतली पुलिस पीड़ित परिवार से दुल्हन पूजा के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस को शक है कि पूजा का नाम और पता भी गलत हो सकता है। वह शादी करने वाले बिचौलियों और इस शादी में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
Looteri Dulhan Of Rajasthan