इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Lemon Rate Increased : नींबू अब आम आदमी की पहुंच से दूर है। सब्जी कीमतों में रिकॉर्ड इजाफे का दौर जारी है। अप्रैल महीने के शुरू होते ही कीमतों में जबरदस्त तेजी है। नींबू कीमतों में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है।(Lemon Rate Increased)
अचानक पड़ी तेज गर्मी ने सब्जी कीमतों में आग लगा दी है। एक रसदार नींबू की कीमत 10 रुपये के करीब है। वहीं, जयपुर में थोक भावों में कमी के बावजूद खुदरा कीमतों में इजाफा है। जयपुर की मुहाना और लालकोठी मंडी में थोक भावों में 100 से 130 रुपये प्रति किलो नींबू बिक रहा है। (Lemon Rate Increased)
त्योहारी सीजन, तेज गर्मी और रमजान के चलते मांग में जबरदस्त इजाफा है। वहीं, खुदरा में 160 से 250 रुपये प्रति किलो नींबू के भाव हैं। नींबू के भाव तेज होने से ग्राहकी भी घटी है। इसी के चलते होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों से होने वाली मांग भी कमजोर हुई है। मंडी कारोबारी भी मांग के मुकाबले 40 से 60 फीसदी नींबू की खरीद कर रहे है। अधिकतर नींबू मद्रास और हैदराबाद से आ रहा है। वहीं, नींबू कीमतों में पिछले तीन दिनों में गिरावट आई है। (Lemon Rate Increased)
Also Read : Sirohi Suicide Case : दादी ने पोते-पोती के साथ कुएं में कूद की आत्महत्या
Also Read : Bravery of RPF Jawan : आरपीएफ जवान ने बहादुरी दिखाते हुए बचाए सरकारी गेंहू, एक बदमाश गिरफ्तार
Also Read : Corona Update 11 April 2022 : राजस्थान में मिले कोरोना के 11 नए मामले
Also Read : Curfew Extended in Karauli : करौली जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू 12 अप्रैल तक बढ़ा