India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया (Subhash Maharia) ने आज फिर से कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। बता दें कि सुभाष महरिया के साथ पूर्व आईपीएस गोपाल मीणा, पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खैरवा, पूर्व आईएएस पीआर मीणा, डॉक्टर नरसी किराड़ ने भी बीजेपी ज्वॉइन की है। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी महरिया ने आज एक बार फिर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान महरिया ने कहा- फिर से अपनी परिवार में आकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। मैं बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर फिर से शामिल हुआ हूं। ऐसे में पार्टी मुझे जो भी, जहां भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे अच्छे से निभाने की कोशिश करूंगा।
बता दें, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह करीब 11.30 बजे चारों को सदस्यता ग्रहण करवाई गई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, जॉइनिंग कमेटी सदस्य विधायक वासुदेव देवनानी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में ये पार्टी ज्वाइन किए। वहीं इससे पहले सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव की जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी से दो बड़े नेता राजकुमार रिणवां और जयदीप डूडी बीजेपी में शामिल हो गए।
कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया आज जयपुर में भाजपा में शामिल हो गए। राजस्थान यूनिवर्सिटी से NSUI के पूर्व छात्रसंघ महासचिव नरसी किराड़ भी बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। वहीं, भवानी सिंह कालवी के अलावा सभी ने बीजेपी जॉइन कर ली। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, अमावस्या और मुहूर्त के कारण भवानी सिंह कालवी नहीं आए।