होम / जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैसे दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, प्रदेश के सीएम का अभिनंदन

जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैसे दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, प्रदेश के सीएम का अभिनंदन

• LAST UPDATED : April 12, 2023

vande bharat train: राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी। मुझे गहलोत जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। संकटों से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकालकर आए हैं। रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मैं उनका स्वागत, अभिनंदन करता हूं।

गहलोत जी, आपके तो दोनो हाथो में लड्डू है। आपके रेलमंत्री राजस्थान के हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया। आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आपने वह काम भी मेरे सामने रखे हैं। एक मित्र के नाते जो भरोसा रखते हैं, उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया।

ट्रेन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लाइव जुड़े

वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम शुरू होने सो पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लाइव जुड़े। सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी जयपुर जंक्शन पर उद्घाटन स्थल कार्यक्रम पर पहुंचे। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन है, जो राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन है। यह सेकेंड जनरेशन ट्रेन है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वंदे भारत ट्रेन प्रफेश को देने और राजस्थान को 9000 करोड़ से ज्यादा का रेल बजट देने पर भी आभार प्रकट किया।

वंदे भारत ट्रेन पहले दिन एक्सप्रेस के रूप में चली

इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और जयपुर शहर से बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन में बैठे पैसेंजर विशेष आमंत्रित सदस्यों ,स्टूडेंट से बातचीत कर रहे थे। वंदे भारत ट्रेन पहले दिन उद्घाटन एक्सप्रेस के रूप में चलेगी इसमें आर्मी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर भी मौजुद रहे।

गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाई

बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीणा, जयपुर के मालवीय नगर से बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ, किशनपोल से पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, हवामहल से पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, अजमेर दक्षिण से बीजेपी की विधायक अनीता बधेल सहित कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह में जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान मंच से बीजेपी मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने इस ट्रेन के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग उठाई गई।

वंदे भारत ट्रेन में अजमेर का स्टाफ रहेगा

खास बात ये है कि वंदे भारत में क्रू स्टाफ यानी लोको पायलट, गार्ड और चेकिंग स्टाफ जयपुर का ही रहेगा। इस संबंध में प्रिंसिपल सीसीएम अर्चना श्रीवास्तव की ट्रेड यूनियन के साथ अंतिम बैठक हो चुकी है। ट्रेड यूनियन की मांग को मानते हुए यह फैसला लिया गया। अगली वंदे भारत ट्रेन में अजमेर का स्टाफ रहेगा यह आश्वासन अजमेर की यूनियन को दिया गया है, जो आंदोलन कर रही थी।

दो ड्राइविंग केबिन सहित कुल 16 कोच होंगे

वंदे भारत ट्रेन बुधवार यानी 12 अप्रैल को उद्घाटन स्पेशल बनकर चली। ट्रेन का नियमित संचालन गुरुवार कल यानी 13 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। पहले दिन सुबह 10.30 से 12 बजे उद्घाटन समारोह में जयपुर स्टेशन पर रेलवे के जीएम विजय शर्मा, डीआरएम नरेंद्र और कई जनप्रतिनिधि, बीजेपी नेता भी मौजूद रहें। यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी छह दिन संचालित होगी। अजमेर से पांच घंटे और जयपुर से चार घंटे में दिल्ली कैंट तक वंदे भारत ट्रेन पैसेंजर्स को पहुंचाएगी। इस ट्रेन में 12 एसी चेयरकार, दो एसी एग्जीक्यूटिव क्लास, दो ड्राइविंग केबिन सहित कुल 16 कोच होंगे।

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anant Ambani: अनंत अंबानी को शगुन में 100 रुपए दे गईं अम्मा, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Bharat Bandh: भारत बंद के आह्वान को लेकर स्कूल और कोचिंग संस्थान में कल अवकाश घोषित, प्रशासन ने दिए ये आदेश
Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन
Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल
Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता
Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय
Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता
Udaipur News: चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का आज अंतिम संस्कार, स्कूल-कॉलेजो की छुट्टी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox