इंडिया न्यूज़, Lalsot News: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि आमजन को गांव में ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
गुरुवार को नयावास, भांवता, नापा का बास, झांपदा, समेल, महाराजपुरा, बरेड़ी व बड़ का पाड़ा में राजकीय उप स्वास्थ केन्द्र भवन का शिलान्यास करते हुए चिकित्सा मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र लालसोट में 73 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है
तथा शेष रही ग्राम पंचायतों एवं बड़े गांवो में 37 स्थानों पर भी शीघ्र ही उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 41-41 लाख की लागत से बनने वाले 8 सब सेंटर्स का लालसोट विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में सब सेंटर बनने से ग्रामवासियों को बेहतर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध होगी। सब सेंटर पर 10 प्रकार की बीमारियों की जांच नि:शुल्क करवा कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए 50 प्रकार की दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है।
उन्होंने कहा कि नए बनने वाले उप स्वास्थ केन्द्रों में परामर्श केंद्र, वेलनेस सेंटर, लेबर रूम, 2 डे केयर यूनिट, ब्रेस्ट फीडिंग रूम एवं 2 नर्स क्वार्टर की सुविधा रहेगी। उप स्वास्थ केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य 6 माह में पूर्ण करवा कर आमजन को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा क्षेत्र लालसोट को मॉडल के रूप में विकसित कर आमजन को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र लालसोट में चार महाविद्यालय, चार तहसील, चार थाने, दो पंचायत समिति का गठन किया गया है।
लालसोट क्षेत्र में सभी विभागों के माध्यम से विकास को गति प्रदान का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विद्युत सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है। लालसोट के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के लोगों को फिर करना पड़ेगा भीषण गर्मी का सामना, तापमान में भी होगी बढ़ोतरी