India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Lakhpati Didi Yojana: पीएम मोदी हमेशा ही अपने भाषण में लखपति दीदी योजना का जिक्र करते रहते हैं। भारत सरकार के इस स्कीम के ऐसे फादये हैं जो इसे और भी लोकप्रिय बनाते हैं। यही वजह है कि बिते 1 फरवरी को 2 करोड़ लोगों के इस स्कीम को बढ़ाकर 3 करोड़ तक कर दिया गया था। बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1 से 5 लाख तक का लोन मिलता है और वो भी बिना ब्याज के। आइए जानते हैं इसके बारे में…
भारत सरकार की ये सोजना असल में महिलाओं के लिए एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के अवसर दिलाए जाते हैं। जिससे उनकी आय में और भी इजाफा हो जाए। इस स्कीम के जरिए महालाओं को हर क्षेत्र में प्रोफेशन ट्रेनर्स द्वारा स्किल सिखाया जाता है।
15 अगस्त 2023 को शुरू की गई इस योजना को लेकर केंद्र सरकार ने दावा किया है कि अब तक इस योजना के तहत 1 करोड़ महिलाओं को इसका फायदा मिल चुका है। बता दें कि इस स्कीम को पहले दो करोड़ महिलाओं को दिया जाता था, बाद में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया। बता दें कि स्कीम के जरिए महिलाओं को ट्रेनिंग देने के साथ सरकार की तरफ से उन्हें बड़ी आर्थीक मदद भी दी जाती है। महिलाओं को 1 से 5 लाख रूपए तक की लोन दी जाती है। जो कि बिल्कुल ब्याज मुक्त है।
Also Read: Rajasthan News: पाकिस्तानी महिला एजेंट के झांसे में आया युवक, सेना की भेजने लगा जानकारियां