India News (इंडिया न्यूज़), Kota District: कोटा सहित आसपास के 15 जिलों के विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी सौगात लाया। प्रदेश के दूसरे पासपोर्ट कार्यालय का कोटा में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने शुभारंभ किया। उद्घाटन होने के साथ ही कोटा पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट जारी किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। मुरलीधरन ने पहला पासपोर्ट कोटा निवासी अभिषेक खींची को सौंपा।
पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद सीपी ऑडिटोरियम में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने कहा कि 2018 तक राजस्थान में पासपोर्ट के लिए प्रतिवर्ष 3 से 4 लाख आवेदन आते थे, इस वर्ष 6 लाख आवेदन अपेक्षित है। इसी तरह कोटा तथा आसपास के जिलों से 25 से 50 हजार आवेदन आते थे, जो अब बढ़कर एक लाख हो गए हैं। इस कारण जयपुर स्थित राजस्थान के एक मात्र पासपोर्ट कार्यालय पर दबाव था। लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के प्रयासों से कोटा में प्रदेश का दूसरा पासपोर्ट कार्यालय प्रारंभ होने से आमजन को राहत मिलेगी और पासपोर्ट जारी करने का काम पहले से अधिक सहजता और त्वरित गति से हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि 2014 में भारत विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। विश्व बैंक सहित दुनिया के प्रमुख आर्थिक संस्थान का कहना है कि हम जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे। भारत का निर्यात बाजार 400 बिलियन डॉलर से अधिक का है। इस कारण भारतीयों का विदेश जाना काफी बढ़ा है।
मुरलीधरन ने कहा कि 2014 से पहले देश में मात्र 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे, जिनकी संख्या बीते 9 वर्षों में सात गुना बढ़कर 500 से अधिक पहुंच चुकी है। हम चाहते हैं कि जो भी व्यक्ति पासपोर्ट के लिए आवेदन करे, उसे बिना परेशानी के जल्द से जल्द पासपोर्ट जारी किया जाए। कोटा पासपोर्ट कार्यालय इस दिशा में काफी कारगर सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, बूंदी विधायक अशोक डोगरा, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव टी. आर्मस्ट्रांग चांगसान तथा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नीतू भगोतिया सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौरान दुनिया ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उभरते भारत की ताकत को देखा। डिजिटल क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदमों को देख दुनिया के शीर्ष 20 देशों के नेता भी आश्चर्यचकित थे। आलोचक कहते थे कि भारत में नागरिकों को डिजिटल माध्यमों के उपयोग से जोड़ने में 50 साल लग जाएंगे। मोदी के नेतृत्व में मात्र 6 वर्ष में 80 प्रतिशत से अधिक संख्या डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर रही है।
कोटा पासपोर्ट कार्यालय से जारी पहला पासपोर्ट स्वयं विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन के हाथों से मिलने कोटा के बजरंग नगर क्षेत्र निवासी अभिषेक खींची खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि भविष्य में विदेश जाने की योजना है, इसके लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। मैंने नहीं सोचा था कि कोटा पासपोर्ट कार्यालय से पहला पासपोर्ट मुझे ही जारी होगी। सारी प्रक्रिया बहुत की सरलता से फटाफट पूरी हो गई।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…