इंडिया न्यूज़, खंडेला।
Khatushyamji Mela 2022 : सीकर जिले के रींगस कस्बे में आज बाबा श्याम के वार्षिक मेले में दर्शन कर वापस लौट रहे श्याम श्रद्धालुओं की कार दादिया रामपुरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। वहीं, हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रींगस एसएचसी (SHC) में लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। (Khatushyamji Mela 2022)
Also Read : Heat Waves Alert in Rajasthan : बरसात के बाद प्रदेश में अब गर्मी अपने तेवर करेगी तीखे
जानकारी के अनुसार, खाटू श्यामजी दर्शन के बाद अलवर और दिल्ली के श्रद्धालु निजी कार से रींगस वापस लौट रहे थे। वहीं, खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर दादिया रामपुरा मोड़ से पहले कार एक पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस में मृतक के शव को रींगस सीएचसी (SHC) की मोर्चरी में रखवाया, जिसका परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। (Khatushyamji Mela 2022)
Also Read : Controversial Statement : भाजपा नेता Jaskaur Meena ने अपने ही पार्टी के मंत्री पर खड़े किए सवाल
Also Read : CBSE Exam 2022 : दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी
Also Read : A Man Killed Elder Brother in Ajmer पत्नी ने उकसाया तो पति ने कर दी बडे भाई की हत्या
Also Read : REET Validity Extended to Lifetime कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय