India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Khatu Shyam Mela 2024: खाटू श्याम जी का मेला राजस्थान के सीकर जिले के परवान में लगाया जाता है। वहीं आज मेले का 7वां दिन है। देश-विदेश से श्रद्धालु भारी तादाद में आ रहे हैं। इस बार प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम करते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है।
खाटू श्याम जी का मेला राजस्थान के सीकर जिले के परवान में लगता है। आज मेले का 7वां दिन है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इस बार प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए शिविर की व्यवस्था की है। जहां पर चिकित्सा विभाग की टीम दिन-रात काम करेगी। बता दें कि खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए हर दिन भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। हर साल फाल्गुन महीने में श्याम जी के जन्मदिन के अवसर पर खाटू श्याम मंदिर में मेला लगाया जाता है। जिसे लक्खी मेला के नाम से जाना जाता है। इस मेले को देखने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं।
वहीं सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि बाबा श्याम के लक्खी मेले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य कार्मिक तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मेले में 46 डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, जीएनएम, सीएचओ, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, वाहन चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ 170 कार्मिकों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। मेले का नोडल अधिकारी जिला प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल को बनाया गया है। इसके अलावा मेला सह प्रभारी भी बनाया गया है। मेला प्रभारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल ने बताया कि मेले में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस भी लगाई गई हैं, ताकि जरूरतमंद श्रद्धालुओं को चिकित्सा के लिए उच्च संस्थानों में रेफर किया जा सके। मेले में 4 एंबुलेंस, 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात की गई हैं।
Also Read: Rajasthan News: बिजली की चोरी के आरोप में कोर्ट ने लगाया लाखों का जुर्माना, जानें कहां का है मामला