Tuesday, July 2, 2024
Homeराजस्थानKhatuShyam: 14 साल से रोज जाती थी खाटूश्याम मंदिर, आज उसी रास्ते...

KhatuShyam: 14 साल से रोज जाती थी खाटूश्याम मंदिर, आज उसी रास्ते में हुई आरती टांक की मौत

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), KhatuShyam: राजस्थान से एक बड़ी खबर आई है। खाटूश्याम की भक्त आरती की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

यह है पूरा मामला

अजमेर के गांव भूणाभाई की रहने वाली आरती टांक वर्ष 2010 से लगातार रींगस से खाटू धाम पैदल जाती थी। बुधवार को रोजाना की तरह वह रींगस से निशान लेने के बाद खाटूश्याम धाम जा रही थी। इस दौरान खाटूश्यामजी की तरफ से आ रही स्विफ्ट ने पैदल चल रही आरती को टक्कर मार दी। अजमेर के गांव भूणाभाई की रहने वाली आरती टांक वर्ष 2010 से लगातार रींगस से खाटू धाम पैदल जाती थी।

ये भी पढ़ें: ऐसा क्या कहा कपिल शर्मा ने की भड़क गई सानिया मिर्जा

बुधवार को रोजाना की तरह वह रींगस से निशान लेने के बाद खाटूश्याम धाम जा रही थी। इस दौरान खाटूश्यामजी की तरफ से आ रही स्विफ्ट ने पैदल चल रही आरती को टक्कर मार दी।

2010 से खाटूश्याम आना जाना करती थी

आरती वर्ष 2010 में नौकरी छोड़कर खाटूश्याम धाम आई थी। शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरती खुद भी पोस्ट ग्रेजुएट थी। इससे पहले वह एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी।

ये भी पढ़ें: घूमना-फिरना होता है फायदेमंद, जानिए इसके लाभ

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular