Khajuwala: भारत पाक बॉर्डर क्षेत्र से हेरोइन तस्करी के पिछले पाँच महीने से फरार चल रहे इनामी आरोपी को खाजूवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने कहा कि पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी मंगवाने के इनामी आरोपी संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। जिसे खाजूवाला कोर्ट में पेश कर 5 दिन के लिए पीसी रिमांड पर लिया गया हैं।
पुलिस के अनुसार 28 नवंबर को भारत-पाक सीमा की संग्रामपुर पोस्ट के पास बीएसएफ़ ने गश्त के दौरान 2 किलो हेरोइन बरामद की थी। जिसमें बीएसएफ के कंपनी कमांडर विनोद कुमार मील द्वारा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करवाया था। फिर खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के निर्देश में पुलिस ने जांच कर सूचनाओं के आधार पर सुखा सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पंजाब निवासी संदीप कुमार की भूमिका सामने आई।
लेकिन पुलिस के तलाश करने पर भी पकड़ में नहीं आया। इसके पश्चात आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी करने के लिए आरोपी संदीप कुमार के खिलाफ बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। मंगलवार को 5 हजार के ईनामी संदीप पुत्र अजमेर सिंह निवासी सीड फार्म अबोहर पंजाब को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान हैड कांस्टेबल भोलूराम, कांस्टेबल भागीरथ व साईबर सेल बीकानेर के हैड कांस्टेबल दिलीप सिंह की अहम भूमिका रही।