Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानKarauli Violence : दंगा भड़काने की साजिश में बीजेपी नेता राजाराम गुर्जर...

Karauli Violence : दंगा भड़काने की साजिश में बीजेपी नेता राजाराम गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज

राजाराम गुर्जर जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर के पति हैं। दंगा भड़काने की साजिश में निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद के खिलाफ भी मामला दर्ज है।

- Advertisement -

Karauli Violence

इंडिया न्यूज़, करौली।
Karauli Violence : करौली में भड़की हिंसा के मामले में करौली नगरपालिका के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) को भी नामजद किया गया है। राजाराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर (Soumya Gurjar) के पति हैं। दंगा भड़काने की साजिश में निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद (Matloob Ahmed) के खिलाफ भी मामला दर्ज है। मतलूब अहमद (Matloob Ahmed) और राजराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) दोनों ही अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज कराये गये मामलों में कुल 36 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें 19 मुस्लिम और 17 हिंदू शामिल हैं। (Karauli Violence)

Also Read : Prime Minister Housing Scam : कामां पहाड़ी में पीएम आवास योजना में हुआ घोटाला, 12 कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज

करौली में बीते 2 अप्रैल को भड़की हिंसा के तत्काल बाद ही कर्फ्यू लगा दिया गया था और नेटबंदी कर दी गई थी। कर्फ्यू और नेटबंदी अभी जारी है। पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है। वह पल-पल की हरकतों पर नजर रखे हुये है। फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है। शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। आला अधिकारियों ने वहां डेरा डाल रखा है। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस की जांच कमेटी भी मंगलवार को करौली पहुंची है और वहां के हालात का जायजा लिया। (Karauli Violence)

पहले भी विवादित रह चुके हैं राजाराम

उल्लेखनीय करौली नगर परिषद पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर (Rajaram Gurjar) का विवादों से पुराना नाता रहा है। राजाराम के खिलाफ नवंबर 2019 में नगर परिषद सैनेटरी इंस्पेक्टर के साथ मारपीट और अभद्रता की प्राथमिकी करौली कोतवाली में दर्ज हुई थी। दोनों के बीच सफाईकर्मियों के बिल भुगतान पर साइन करने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद राजाराम को सभापति का पद गवाना पड़ा था। हालांकि जुलाई 2020 में राजाराम फिर बहाल हो गये थे। (Karauli Violence)

Also Read : UNESCO Team Tour in Jaipur : यूनेस्को दल ने नाहरगढ़ किले का किया भ्रमण, अल्बर्ट हॉल के अधिकारियों से की चर्चा

Also Read : Bikaner Weather Update बीकानेर में 40 ड़िग्री के पार पहुंचा पारा, लोग गर्मी से हुए बेहाल

Also Read : BJP 42nd Foundation Day 2022 : प्रदेश अध्यक्ष पूनियां ने झोटवाड़ा विधानसभा के बूथ नंबर 329 के पन्ना प्रमुख की ली जिम्मेदारी

Also Read : Corona Update 06 April 2022 : राजस्थान में अब तक के सबसे कम पांच नए मामले, सक्रिय मरीज 121

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular