India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Karauli News: करौली जिले में न केवल कई सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर हालत में हैं, बल्कि जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय भवन भी बेहद ख़राब हालत में है और पिछले कई सालों से हादसे को बुलावा दे रहे है। इस बिल्डिंग में संचालित हो रहा यह कार्यालय अब काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सुरक्षित नहीं बचा है। भवन की स्थिति इतनी कमजोर है कि अधिकारी और कर्मचारी डर के छाया में काम करने को मजबूर हैं।
जर्जर भवन के वजह से न केवल अधिकारी और कर्मचारियों, बल्कि आसपास रहने वाले आम लोगो को भी खतरे का भय बना रहती है। वर्षों से जर्जर हाल भवन को लेकर शिक्षा अधिकारियों ने भी हादसे की आशंका जताई है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय शहर की घनी आबादी में तांबे की टोरी मोहल्ले में संचालित है, जिसके सामने और बगल के आम रास्ते में सदैव लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
कार्यालय कर्मियों के अनुसार, तीन मंजिला यह भवन मरम्मत न होने की वजह से जर्जर हालत में है, लेकिन कार्यालय में बैठकर काम करना भी उनकी मजबूरी है। भवन के कई कक्षों की छत की पट्टियां टूटी हुई हैं और दीवार टूटी हैं। कुल मिलाकर भवन टूटा-फूटा हो चुका है। पहले भी पट्टियां टूटकर नीचे सड़क पर गिर चुकी हैं। इस भवन की लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई है। जहां बैठकर काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!