इंडिया न्यूज़, धौलपुर।
Kailadevi Fair : प्रदेश के लक्खी मेलों में शुमार प्रसिद्व लोकतीर्थ कैलादेवी मेला (Kailadevi Fair) शुरू हो गया है। मेले में बडी संख्या में श्रद्धालु पंहुचने लगे हैं। मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए धौलपुर रोडवेज प्रशासन (Roadways Administration) ने व्यापक इंतजाम किए हैं। कैलादेवी मेले के विशेष बसों के संचालन के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए छाया-पानी एवं विश्राम के प्रबंध किए गए हैं। (Kailadevi Fair)
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation) के धौलपुर आगार के मुख्य प्रबंधक पुनीत कुमार द्विवेदी (Puneet Kumar Dwivedi) ने बताया कि रोडवेज की ओर से कैलादेवी जाने के लिए 140 बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें धौलपुर डिपो से 60, आगरा से 40 तथा बाडी से 20 बसों का संचालन शामिल है। इसके साथ ही धौलपुर से कैलादेवी के लिए संचालित बीस सामान्य बस शिडयूल भी पूर्व की भंति ही संचालित किए जा रहे हैं। कैैलादेवी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान के अजमेर, बूंदी, बांरा, झालावाड, बीकानेर, गंगानगर, अनूपगढ तथा राजसंमद डिपो से बसें मंगाई गईं हैं।
धौलपुर के केन्द्रीय बस स्टेंड पर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है,जिसका दूरभाष नंबर 05642-240859 है। इस नंबर पर काल करके बसों के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही धौलपुर बस स्टेंड पर छाया-पानी तथा विश्राम के प्रबंध भी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की उपलब्धता के आधार पर बसों को रवाना किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या में बढोतरी होने पर और अधिक संख्या में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। (Kailadevi Fair)
Also Read : Free Treatment in OPD And IPD in Rajasthan ओपीडी और आईपीडी में आज से मिलेगा फ्री इलाज
Also Read : Dr Archana Sharma Suicide Case किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा : परसादी मीणा
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…