Junaid-Nasir Murder Case: जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर को कोर्ट ने हरियाणा पुलिस की गिरफ्‍त से राजस्थान पुलिस की कस्टडी में भेजा

India News(इंडिया न्यूज),Junaid-Nasir Murder Case: हरियाणा के भिवानी जिले में एक कार के अंदर दो मुस्लिम युवको के जले हुए शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया था, उनकी पहचान नासिर और जुनैद के रुप में हुई है। जिसे परिवार की शिकायत के मुताबिक, मृतको को राजस्थान के भरतपुर जिले से अगवा किया गया था। इस मामले में चल रही जांच के मुताबिक, गौ रक्षक समूह 15 घंटे तक घायल नासिर-जुनैद को लिए हरियाणा में घूमते रहे थे। राजस्थान पुलिस के जांचकर्ताओं ने कहा है कि जुनैद और नासिर 15 फरवरी 2023 को राजस्थान के भरतपुर से लापता हो गए थे और उनके जले हुए शव एक दिन बाद हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में मिले थे।

गंभीर रूप से घायल थे जुनैद और नासिर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कि “हमारी अब तक की जांच में हमने पाया है कि गौरक्षकों के दो समूह अपराध में शामिल थे। दो गोरक्षक समूहों ने 15 फरवरी की सुबह जुनैद और नासिर को पकड़ा था लेकिन उन्हें दोनों के पास कोई गाय नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने हरियाणा में प्रवेश करने से पहले दोनों को बुरी तरह पीटा। दोनों को पकड़ने के दो घंटे के भीतर वे उन्हें सौंपने के लिए हरियाणा पुलिस के पास गए लेकिन गंभीर रूप से घायल जुनैद और नासिर को देखकर हरियाणा पुलिस ने मना कर दिया।”

राजस्थान पुलिस की कस्टडी मोनू मानेसर

इस बीच आपको बता दें कि इस मामले में हत्या का आरोप मोनू मानेसर पर लगा था। जोकि इस समय हरियाणा पुलिस ने गिरफ्त में है। जिसे अब कोर्ट ने राजस्थान पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है। मोनू मानेसर से अब राजस्थान पुलिस जुनैद-नासिर हत्याकांड के बारे में पूछताछ करेगी। बता दें कि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया “निर्दोष गौभक्त मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ समय पहले ही राजस्थान पुलिस ने निर्दोष माना था। चुनावों में मुस्लिम वोट बैंक लिए गौभक्त मोनू की गिरफ्तारी हुई है, जो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा।

विश्व हिंदू परिषद गौभक्त मोनू मानेसर को हर प्रकार से सहायता करेगी और आवश्कता पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे।” इससे पहले बता दें कि मोनू मानेसर उस समय सुर्खियों में आया था, जब जुलाई महीने में उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियों में उसने कहा था “हरियाणा के मेवात इलाके में 31 जुलाई को ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मेवात के सभी मंदिरों के दर्शन करते हुए जाएं। इस यात्रा में मैं खुद भी शामिल रहूंगा।”

हरियाणा के नूंह जिले में उपद्रव

इसके बाद धार्मिक यात्रा के दौरान हरियाणा के नूंह जिले में उपद्रव हो गया। इस हिंसा में करीब 3 लोगों की मौत की पुष्टी हुई थी। धार्मिक यात्रा के दौरान आगजनी और पथराव किया गया। हरियाणा में हुई हिंसा के बाद भरतपुर पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर से सटे अपने इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया था और 4 तहसीलों में इंटरनेट सेवा भी बंद की गई। उसके बाद से कई लोग मोनू मानेसर को इस हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे।

ये भी पढ़े:-Petrol-Diesel Price: अन्य राज्यों में पेट्रोल सस्ता होने के चलते राजस्थान में 2 दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, मांगे नही मानी तो होगी हड़ताल

 

SHARE
Nisha Parcha

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

1 month ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

1 month ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

1 month ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

1 month ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

1 month ago