इंडिया न्यूज, जयपुर:
जोधपुर हिंसा : राजस्थान के जोधपुर में हुए उपद्रव के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। साथ ही सीएम ने आपात बैठक भी बुलाई है। यह बैठक मुख्यमंत्री कार्यलय में की जा रही है। जोधपुर में हुई हिंसा के बाद सीएम गहलोत ने पुलिस को भी लॉ एंड आर्डर बनाया रखने के निर्देश दिए हैं।
वहीं इसके साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। सीएम गहलोत ने अपने जन्मदिन पर सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए है। वहीं जन्मदिन की बधाई देने वाले शुभचिंतकों से भी अपील की है कि शुभकामना के संदेश भेज दें। और मुख्यमंत्री निवास पर न आएं।
इस उपद्रव के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।
जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2022
जोधपुर में कल देर रात से जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परम्परा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर भी प्रेम भाईचारे से रहते आए हैं, मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें। pic.twitter.com/jy4phzdHvO
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2022
ये भी पढ़ें : जोधपुर हिंसा : 2 गुटों के बीच सोमवार रात हुआ जमकर पथराव, घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात