India News (इंडिया न्यूज़), Jodhpur Suicide Case: जांको राखे सइयां को कोई नहीं मार सकता। यह कहावत तब सच होती दिखी जब मंगलवार (20 जून) को जोधपुर में एक छात्रा आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर सो गई, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई।
दरअसल यह पूरा मामला जोधपुर के बीजेएस इलाके के रेलवे ट्रैक पर देखने को मिला। जहां ट्रेन आते ही छात्रा आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक के बीचोबीच लेट गई। ट्रेन के लोको पायलट ने दूर से ही लड़की को पटरी पर लेटा देखा था। जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन का पावर ब्रेक लगाया।
लोको पायलट के ब्रेक लगाने के बाद जब तक ट्रेन रुकी तब तक आधी से ज्यादा ट्रेन उस छात्रा के ऊपर से एक-एक कर गुजर चुकी थी। ट्रेन रुकने के बाद लोको पायलट और यात्रियों ने आनन-फानन में बच्ची को ट्रेन के नीचे से निकाला।आत्महत्या के इरादे से ट्रेन की पटरी पर लेटी छात्रा को एक खरोंच तक नहीं आई। यह देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए।
लोको पायलट और मौके पर मौजूद लोगों को रेलवे ट्रैक से छात्रा को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह ट्रैक से उठना नहीं चाहती थी और लगातार आत्महत्या करने पर अड़ी हुई थी। लोको पायलट ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बच्ची को जबरदस्ती ट्रेन के नीचे से निकाला और महामंदिर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने छात्रा के परिजनों को बुलाकर आत्महत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है।इस संबंध में जोधपुर पुलिस आयुक्तालय पूर्व के महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि छात्रा आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर आई थी। छात्रा भोपाल की रहने वाली है और पाली के एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ती है।
महामंदिर थानाध्यक्ष मुक्ता पारीक ने बताया कि कैसे एक नर्सिंग की छात्रा जोधपुर में आई? वह लगातार आत्महत्या करने पर क्यों अड़ी हुई है। इस बारे में अभी छात्रा से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल वह काफी नर्वस हैं और कुछ नहीं बता रही हैं। वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
उन्होंने बताया कि छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनकी छात्रा पाली में किस कॉलेज में पढ़ती है और वह जोधपुर कैसे आ गई।थानाध्यक्ष मुक्ता पारीक ने छात्रा की पहचान बताने से इनकार करते हुए कहा कि बदनामी के डर से छात्रा के परिजनों ने पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया है।
REPORT BY: KASHISH GOYAL
ALSO READ: CM अशोक गहलोत के काम के आधार पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, जानें क्या होगा नया नया फार्मुला
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…